जिला पंचायत सीईओ ने पर्यटन स्थल जबर्रा और नरहरा का दौरा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

 


जिला पंचायत सीईओ ने पर्यटन स्थल जबर्रा और नरहरा का दौरा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश 

पर्यटन स्थल पर महिला समूह और युवाओं को रोजगार देने होंगे केंटीन संचालित 



उत्तम साहू 

नगरी/ जिला पंचायत धमतरी के सीईओ सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने आज दिनांक 05/07/2025 को नगरी विकास खंड के पर्यटन स्थल जबर्रा और नरहरा का दौरा किया इस दौरान उन्होंने पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के लिए और क्या क्या सुविधाएं दी जा सकती है जिससे उन स्थलों में बेरोजगार युवकों को रोजगार की सुविधा दी जा सके इसके साथ ही ग्रामों के महिला स्व सहायता समूहों को जोड़ कर इनके आय में वृद्धि करने केंटिंग की सुविधा दे जिससे पर्यटकों को भोजन पानी की सुविधा मिल सके, साथ ही एडवेंचर कैप की स्ट्रक्चर का भी अवलोकन किया गया। 


तत्पश्चात ग्राम पंचायत जबर्रा में निर्माणाधीन एकीकृत सुविधा केंद्र,चौक सौंदर्यीकरण के कार्य को बहुत जल्द पूरा करने एसडीओ आरईएस सोनी और सरपंच सचिव को निर्देशित किया गया, होम स्टे वाला घरों में निर्मित शौचालय सहित काजल नदी का भी अवलोकन किया गया , 

जनपद नगरी के सीईओ रोहित बोरझा और सरपंच को निर्देशित किया कि औषधि प्लांट हेतु ऐसे 10 किसानों का चयन करें जिनके पास कम से कम 1 एकड़ खेती हो उसका एक सप्ताह में प्रकरण तैयार करने कहा,

पर्यटल स्थान को बढ़ावा देने नरहरा में कल ग्राम समिति के सदस्यों का बैठक लेकर चर्चा करने सीईओ नगरी,फॉरेस्ट विभाग और एन आर एन एल टीम धमतरी को निर्देशित किया। 

इस दौरान निरीक्षण टीम में जनपद सीईओ नगरी रोहित बोरझा , एपीओ नरेगा धरम साहब,पीओ नगरी आयुष झा, धमतरी जय वर्मा, अनुराग sbm वर्मा, एवं फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !