10 आईएएस अफसरों के प्रभाव में बदलाव,मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

0

 10 आईएएस अफसरों के प्रभाव में बदलाव,मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

जनसंपर्क आयुक्त रवि मित्तल को सीएम सचिवालय में संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार 



रायपुर/ राज्य शासन ने दस आईएएस अफसरों का प्रभार बदला है। कुछ अफसरों को उनके मौजूदा दायित्वों के अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे रवि मित्तल को सीएम सचिवालय में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसी तरह सीजीएमएससी में फेरबदल करते हुए रितेश अग्रवाल को एमडी नियुक्त किया गया है.


आईएएस रितेश कुमार अग्रवाल, संचालक कोष एवं लेखा तथा अति. प्रभार संचालक पेंशन, पंजीयक, फर्म एवं संस्थाएं को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रबंध संचालक छग मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन, रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है. आईएएस प्रभात मलिक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी छग इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) रायपुर तथा अति. प्रभार संयुक्त सचिव सुशासन एवं अभिसरण विभाग, संयुक्त सचिव इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, संचालक उद्योग एवं नोडल अधिकारी, प्रधानमंत्री गतिशक्ति परियोजना को केवल संयुक्त सचिव सुशासन एवं अभिसरण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। शेष प्रभार यथावत रहेगा.


आईएएस रवि मित्तल, आयुक्त जनसंपर्क तथा अति. प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी संवाद को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त, जनसंपर्क एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी संवाद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आईएएस जयश्री जैन, मिशन संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (SRLM) तथा अति. प्रभार संचालक स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त उप सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है. आईएएस दीपक कुमार अग्रवाल, नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव लोक आयोग का अति. प्रभार सौंपा गया है.


आईएएस पद्मिनी भोई साहू, प्रबंध संचालक छग मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन रायपुर को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक कोष एवं लेखा के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक पेंशन एवं पंजीयक, फर्म एवं संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. आईएएस हिना अनिमेष नेताम, उप सचिव राजभवन रायपुर को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के पद पर पदस्थ किया गया है. हिना अनिमेष नेताम के संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान का कार्यभार ग्रहण करने पर आईएएस जगदीश सोनकर प्रबंध संचालक अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम तथा अति. संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान केवल संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे.


आईएएस रीना बाबा साहेब कंगाले, सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास विभाग, पदेन राहत एवं पुनर्वास आयुक्त, आयुक्त, भू-अभिलेख का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आईएएस अविनाश चम्पावत, सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास विभाग तथा अति. प्रभार पदेन राहत एवं पुनर्वास आयुक्त, आयुक्त, भू-अभिलेख, सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग एवं सचिव, जन शिकायत निवारण विभाग को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, जनशिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.


आईएएस अश्वनी देवांगन, उप सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मिशन संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (SRLM) के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. अश्वनी देवांगन द्वारा मिशन संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (SRLM) का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत मिशन संचालक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया गया है.




Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !