गढ़डोंगरी के युवक को उड़ीसा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल.. मामला उड़ीसा के कुंदई थाने का
नगरी/ उड़ीसा पुलिस ने दिनांक 04/08/2025 पास्को एक्ट के तहत डंपी दीवान पिता नंदकिशोर दीवान ग्राम गढडोंगरी थाना सिहावा नगरी छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश करने के बाद कर दिया गया है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक पर किडनैप और दुष्कर्म जैसे संगीन आरोप है मामला उड़ीसा के कुंदई थाने में दर्ज है।

