पुलिस ने सुलझाई बोरी में मिले शव की गुत्थी, पति-पत्नी सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तर
रायपुर/ राजधानी रायपुर के उरला क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बोरी में युवक के शव मिलने की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर हत्या के आरोपी पति-पत्नी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना खमतराई थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान रामा माड़ेक के रूप में हुई है, जो मूलतः ओडिशा के मलकानगिरी का रहने वाला था और उरला स्थित RR इस्पात कंपनी में मजदूरी करता था। मिलाल बाड़ा, रावाभाठा के खाली प्लाट में आज सुबह लोगों ने जब बोरी में युवक का शव देखा तो पुलिस को इसकी जानकारी दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद किया। प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए थे, जिससे अनुमान लगाया गया कि पत्थर या किसी धारदार हथियार से हत्या की गई थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक और उसी कंपनी में कार्यरत एक विवाहित महिला सोनम के बीच अवैध संबंध थे। जब पुलिस टीम के सदस्यों ने सोनम को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस को सोनम ने बताया कि उसका मृतक रामा माड़ेक के साथ अवैध संबंध था। 24-25 अगस्त 2025 की दरमियानी रात वह और रामा उसके घर के कमरे में थे, तभी उसका पति कृष्णा बंजारे वहां आ धमका। इस दौरान उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख गुस्से में आकर रामा माड़ेक के सिर पर लकड़ी के बत्ते से कई बार प्रहार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद कृष्णा बंजारे और सोनम ने अपने साथी रामकृष्ण बंजारे उर्फ राजाराम को बुलाया। तीनों ने शव को हाथ-पांव बांधकर चेहरे पर कपड़ा बांधा और सफेद बोरी में डालकर मोटरसाइकिल से मिलाल बाड़ा, रावाभाठा के खाली प्लाट में फेंक दिया।
गौरतलब है कि अंधे कत्ल के इम मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लकड़ी, मृतक का मोबाइल और मोटरसाइकिल को बरामद कर जब्त कर लिया है।