सौतेले पुत्र का टंगिया से कत्ल..शराबी बेटे की करतूतों से तंग आकर मां बनी हत्यारिन,

  सौतेले पुत्र का टंगिया से कत्ल..शराबी बेटे की करतूतों से तंग आकर मां बनी हत्यारिन,

 



महासमुंद/ खल्लारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोंगरीपाली में रविवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक सौतेली मां ने अपने शराबी पुत्र की टंगिया से निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला रुखमणी सोरी को गिरफ्तार कर लिया है और बीएनएस की धारा 103(1) के तहत कार्रवाई कर रही है।


जानकारी के मुताबिक मृतक सूरज सोरी शराब का आदी था और अक्सर घर आकर विवाद करता था। घटना वाले दिन भी वह शराब पीकर आया और अपनी मां से गाली-गलौज करने लगा। इस बीच, बीच-बचाव करने आए छोटे भाई राजेन्द्र सोरी को भी चोटें आईं। आरोप है कि नशे में धुत सूरज अपनी मां से अश्लील बातें करते हुए उसे पत्नी बनाने की धमकी देने लगा।


इस बेहूदगी और गाली-गलौज से आक्रोशित होकर मां रुखमणी ने घर में रखी टंगिया उठाई और सूरज के सिर पर लगातार तीन वार कर दिए। खून से लथपथ सूरज को परिजन तत्काल 112 की मदद से अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।


पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि शराब किस तरह परिवार को तबाह कर देती है। एक ओर बेटे की जान चली गई, वहीं दूसरी ओर मां को सलाखों के पीछे जाना पड़ा।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !