79 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिनियस स्कूल में शान से लहराया तिरंगा
नगर के पत्रकार बंधुओं ने किया ध्वजारोहण
बारिश के बीच भी आजादी की जश्न में डूबे रहे जिनियस परिवार
पत्रकार उत्तम साहू
जिनियस इंग्लिश पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
नन्हे मुन्ने ’’स्कूली बच्चों ने देशभक्ति और संस्कृति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, वहीं स्कूल की छात्राओं ने आकर्षक बैंड की धुन के साथ मार्च पास्ट किया जो बहुत ही आकर्षक रहा।
नगरी/ जिनियस स्कूल के डायरेक्टर मोहन सोनी के द्वारा ध्वजारोहण करने नगर के पत्रकारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। जिसे पत्रकार बंधुओं ने सहर्ष स्वीकारा और गरिमामय समारोह में पत्रकारों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात राष्ट्रगान कर तिरंगा को सलामी दी गई, जहां पर बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।
उल्लेखनीय है कि जिले के प्राईवेट स्कूलों में अपनी अलग पहचान बनाने वाले जिनियस पब्लिक स्कूल में जब नन्हें-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न महापुरुषों के साथ फौजी के रूप धारण कर मंच पर पहुंचे तो सभी की आंखें गर्व और भावुकता से भर उठीं। देशभक्ति कविताओं ने सभी के मन में देश के प्रति प्रेम और शहीदों के बलिदानों की सम्मान और भी गहरा कर दिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर मोहन सोनी ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बताया की बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है, उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ किताबों की पढ़ाई तक सीमित नहीं, बल्कि बच्चों के दिलों में संस्कार, संस्कृति और राष्ट्रप्रेम की भावना जगाना है।”
अंत में डायरेक्टर मोहन सोनी और संतोष अगलावे के द्वारा मंच पर पत्रकारों को सम्मानित किया गया, इस पर पत्रकारों के द्वारा हृदय की गहराई से जिनियस परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में जीनियस स्कूल के सभी छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं एवं पालकगण उपस्थित थे।






