कर्मनिष्ठा सम्मान समारोह में नगर पंचायत के तीन कर्मचारियों का हुआ सम्मान
पत्रकार उत्तम साहू
नगरी/ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नगर पंचायत प्रांगण में कर्मनिष्ठा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें नगर पंचायत के तीन उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा एवं उपाध्यक्ष विकास बोहरा ने इन कर्मठ कर्मचारियों को शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
सम्मान पाने वालों में राशन कार्ड प्रभारी दुर्गेश साहू, जिनके द्वारा इन चार महीना में राशन कार्ड में नाम जुड़वाना कटवाना एवं नवीन राशन कार्ड के कार्य को त्वरित निराकरण कराने में आम जनता के समस्याओं को सुलझाने में बेहतर कार्य किया है।
नगरी के स्वच्छता व्यवस्था में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पुष्कर पाटील जिनके कार्य शैली से पूरे बरसात के दिनों में नगर में कहीं पर भी जल भराव की स्थिति नहीं आई एवं पूरे नगर की नालियों की भी सफाई इनके मार्गदर्शन में कर्मचारियों के द्वारा बहुत ही व्यवस्थित तरीके से की गई एवं स्वच्छता में नगरी नगर पंचायत पूरे देश में स्वच्छता रेटिंग में 37 वें स्थान पर पहुंच पाया।
कंप्यूटर संचालन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दुर्गेश साहू (कंप्यूटर ऑपरेटर) इनके द्वारा सुबह समय पर ऑफिस आना एवं देर शाम तक घर वापस जाना कोई भी ऑनलाइन आवेदन किसी भी हितग्राही के पेंशन की जानकारी उनके द्वारा त्वरित उपलब्ध कराया जाता है ऐसे कर्मवीरों का सम्मान किया गया है।
अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि नगर के विकास और जनता की सेवा में निष्ठा, अनुशासन और ईमानदारी से कार्य करने वाले कर्मचारी नगर पंचायत की सबसे बड़ी पूंजी हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह सम्मान अन्य कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणा बनेगा।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका हिरमनी सोम नगर पंचायत के पार्षदगण, अश्वनी निषाद देवचरण ध्रुव शंकरदेव नरेश पटेल चेलेश्वरी साहू राजा पवार अंबिका ध्रुव विनीता कोठारी अलका साव डागेश्वरी साहू मिकी गुप्ता जयंती साहू असकरण पटेल हरीश साहू पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र आराधना शुक्ला पूर्व उपाध्यक्ष अजय नाहटा पूर्व पार्षद लखन साहू रामगोपाल साहूअधिकारी और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


