खिलौना समझकर मासूम ने जहरीले करैत सांप को दांतों से काटा, पलभर में तड़प-तड़पकर सांप की मौत..

0

 खिलौना समझकर मासूम ने जहरीले करैत सांप को दांतों से काटा, पलभर में तड़प-तड़पकर सांप की मौत..




जगदलपुर/  जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां जगदलपुर शहर के परपा थाना क्षेत्र के ग्राम कोयेनार में 9 वर्षीय मासूम मानवी कश्यप ने खेल-खेल में जहरीले करैत सांप को खिलौना समझकर अपने दांतों से काट लिया। बच्ची के दांतों के वार से सांप की मौके पर ही मौत हो गई। राहत की बात यह रही कि बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है।


घटना 13 अगस्त की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मानवी घर के कमरे में खेल रही थी। उसकी मां दीपिका की तबीयत खराब थी और अन्य परिजन खेत में काम कर रहे थे। खेलते-खेलते मानवी ने दरवाजे के पीछे छुपे करैत सांप को देखा और उसे खिलौना समझ बैठी। मासूमियत में उसने सांप को पकड़कर दांतों से काट लिया। देखते ही देखते जहरीला सांप तड़पकर मर गया।


जब मां दीपिका ने यह दृश्य देखा तो वह घबरा गई और तुरंत परिजनों को बुलाया। घबराहट के बीच बच्ची को फौरन जगदलपुर के मेकाज अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बच्ची को 24 घंटे निगरानी में रखा। रिपोर्ट में पाया गया कि मानवी पूरी तरह सुरक्षित है। अगले दिन उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।


गांव में यह खबर फैलते ही लोग दंग रह गए। ग्रामीणों का कहना है कि यह वाकया सचमुच चमत्कार जैसा है। वे मानवी को अब ‘नन्ही शेरनी’ कहकर बुला रहे हैं, जिसने बिना डरे खतरनाक करैत सांप का सामना किया और जीत गई।


मानवी की इस अनोखी घटना की चर्चा अब गांव से निकलकर सोशल मीडिया तक पहुंच गई है। लोग बच्ची की मासूमियत और बहादुरी की सराहना कर रहे हैं। ग्रामीण इसे ईश्वर की कृपा मानते हुए कहते हैं – “जाको राखे साइयां, मार सके न कोय।”

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !