नगरी..पेंशनर भवन में ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का पर्व
पत्रकार उत्तम साहू 15 अगस्त 2025
नगरी/ आजादी की 79 वीं वर्षगांठ के अवसर पर छ ग़ पेंशनर्स समाज तहसील एवं जिला शाखा नगरी में वरिष्ठ पेंशनरों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया, इस मौके पर पेंशनधारकों के द्वारा सभा का आयोजन कर स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण के पश्चात सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में देश की आजादी से लेकर वर्तमान परिदृश्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अपनी आजादी की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया । महिला प्रकोष्ठ से शामिल हुए वक्ता बहनों ने भाषण और सुमधुर गीतों और भजनों से सभा का समा ही बांध दिया।
वरिष्ठ शिक्षा विद एवं पेंशनर्स संघ के संरक्षक ए.एल बनपेला ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसकी रक्षा करने हेतु तन मन और धन से सदैव तत्पर रहने की बात कही । वरिष्ठ सदस्य आर के सार्वा ने भी अपने विचार व्यक्त किए । संरक्षक के के एस परिहार, जोन प्रभारी एल एस गजपाल, अध्यक्ष आर एल देव ने भी अपने अपने उद्बोधन में देश की स्वतंत्रता और भारत की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए हम सबको इसकी रक्षा हेतु सदा तैयार रहने की बात कही । सभा का संचालन संगठन सचिव बी एल सार्वा ने किया तथा आभार प्रदर्शन एस पी ग्वाले पत्रिका प्रभारी ने किया । सभा समाप्ति के पश्चात सभी सदस्यों को सेव बूंदी मिष्ठान्न का वितरण किया गया।

