स्वतंत्रता दिवस पर धमतरी पुलिस की सतर्कता बढ़ी सभी थाना क्षेत्रों में होटल, ढाबा, लॉज की सघन चेकिंग..संदिग्धों पर कड़ी निगरानी
उत्तम साहू 14-08-2025
धमतरी पुलिस के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत पुलिस टीमों द्वारा होटल, ढाबा, लॉज, धर्मशाला एवं अन्य ठहरने के स्थलों की सघन जांच की जा रही है। इस दौरान वहां ठहरे व्यक्तियों की पहचान, आगंतुक रजिस्टर का निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज की जांच और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
चेकिंग के दौरान होटल व लॉज संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे बिना पहचान-पत्र के किसी भी व्यक्ति को ठहरने की अनुमति न दें और संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने को दें।
धमतरी पुलिस का उद्देश्य है कि स्वतंत्रता दिवस के सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न हों, इसके लिए पुलिस बल पूरी सतर्कता और तत्परता से ड्यूटी में तैनात है।
धमतरी पुलिस आम नागरिकों से भी अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 100/ 112 या थाना/चौकी पुलिस को दें, ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके।

