संतान की दीर्घायु जीवन की कामना लेकर महिलाओं ने रखी कमरछठ का व्रत,
पत्रकार उत्तम साहू
नगरी/ 14/08/2025 को कमरछठ व्रत आस्था के साथ मनाया गया, नगर के विद्या विहार कॉलोनी की सभी माताओं ने हलषष्ठी पर्व पर व्रत रखा, सगरी की पूजा-अर्चना कर अपनी संतानों की दीर्घायु की कामना की और पंडित के मुखारविंद से कथा भी सुनी। जनश्रुति के मुताबिक यह व्रत भगवान गणेश, बलराम और गौरी को समर्पित होता है।
इस अवसर पर कॉलोनी की माताएँ श्रीमती साधना तिवारी, डॉ. शैल चंद्रा मैडम, श्रीमती पुष्पा साहू, सुषमा आडिल, प्रभा बनपेला, लक्ष्मी साहू, विजय लक्ष्मी साहू, राय मैडम वर्षा पांडे, वंदना संचिति, श्रीमती प्रधान, श्रीमती नेताम, डॉ. ममता सौरज, श्री मति रूपाली मिश्रा,प्रज्ञा चंद्रा सहित कॉलोनी की सभी माताएं उपस्थित रहीं।

