"शहीदों के नाम और कृष्ण लीलाओं से गूंजा यूनिक रीड इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल"
उत्तम साहू
बेलरगांव/ 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के पावन अवसर पर यूनिक रीड इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल, बेलरगांव में एक विशेष कार्यक्रम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का थीम था “एक शाम शहीदों के नाम” और “कृष्ण लीला व मटकी फोड़”, जिसमें देशभक्ति की भावना और श्रीकृष्ण के जीवन मूल्यों का संगम देखने को मिला।
स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति कविता, ड्रॉइंग और स्वतंत्रता सेनानी पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। जब नन्हें-मुन्ने बच्चों ने भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई, महात्मा गांधी और चंद्रशेखर आज़ाद का रूप धारण किया तो सभी की आंखें गर्व और भावुकता से भर उठीं। देशभक्ति कविताओं ने सभी के मन में देश के प्रति प्रेम और शहीदों के बलिदान का सम्मान और भी गहरा कर दिया।
इसके साथ ही, कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कृष्ण लीला प्रस्तुत की और मटकी फोड़ कार्यक्रम ने पूरे माहौल को उल्लास और उमंग से भर दिया। श्रीकृष्ण के बालपन की लीलाओं ने यह संदेश दिया कि जीवन में सच्चाई, साहस और धर्म के मार्ग पर चलना ही सच्ची विजय है।
देशभक्ति और आदर्शों का महत्व
आज की पीढ़ी को देश के इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ना अति आवश्यक है। शहीदों की कहानियां बच्चों के दिलों में न सिर्फ देश के प्रति प्रेम जगाती हैं, बल्कि उन्हें ईमानदारी, साहस और निस्वार्थ सेवा का पाठ पढ़ाती हैं।
वहीं, श्रीकृष्ण के जीवन से हमें कर्तव्यनिष्ठा, बुद्धिमत्ता, मित्रता और कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है। जब बच्चे इन मूल्यों को छोटी उम्र से अपनाते हैं, तो वे न सिर्फ अच्छे विद्यार्थी बल्कि जिम्मेदार नागरिक भी बनते हैं।
बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर
इस अवसर पर स्कूल संचालक अमित चोपड़ा (बंटी) और दिव्यांश चोपड़ा ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए इसे बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ किताबों की पढ़ाई तक सीमित नहीं, बल्कि बच्चों के दिलों में संस्कार, संस्कृति और राष्ट्रप्रेम की भावना जगाना है।”
कार्यक्रम का समापन प्रिंसिपल सर के आभार प्रदर्शन (वोट ऑफ थैंक्स) के साथ हुआ, जहां बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।

