👉 हाईटेंशन तार पर चढ़ा युवक, एक घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा.. पुलिस ने लिया हिरासत में
राजिम/ सिंघेश्वर में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अचानक हाईटेंशन तार पर चढ़ गया और करीब एक घंटे तक वहां पर हाईवोल्टेज ड्रामा करता रहा। गनीमत यह रही कि जब युवक तार पर चढ़ा था, उस समय क्षेत्र में बिजली बंद थी, अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारी और फिंगेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत और समझाइश के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया।
जानकारी के अनुसार यह घटना फिंगेश्वर नगर पंचायत क्षेत्र के जिला सहकारी बैंक के सामने हुई। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोग हैरानी से युवक के खतरनाक करतूत को देखते रहे। काफी मशक्कत के बाद और स्थानीय लोगों की मदद से उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया।
फिंगेश्वर पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और उसके परिजनों को भी सूचना दी गई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवक वहां क्यों चढ़ा और किस स्थिति में उसने यह कदम उठाया। प्राथमिक तौर पर मामला नशे की लत और मानसिक असंतुलन से जुड़ा हुआ लग रहा है।

