यादव समाज के द्वारा सिहावा के राधा कृष्ण मंदिर में उत्साह के साथ मनाया जन्माष्टमी का पर्व
हजारों की संख्या में शोभायात्रा निकाल कर किया नगर भ्रमण
पत्रकार उत्तम साहू
नगरी/ सिहावा अंचल में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूम धाम और भक्ति भाव से मनाया गया मां शीतला मंदिर के प्रांगण में चौबीस घंटे का कृष्ण झूला आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में गीत और संगीत के धुन में श्रद्धालु भक्त गण झूमते नजर आए, इस मौके पर कृष्ण झाकी के साथ आकर्षक रूप से हजारों की संख्या में शोभायात्रा निकाली गई जो राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण से मुख्य मार्ग से बस स्टैंड व थाना से होकर गुजरी जहां चौक चौक पर बच्चों ने कृष्ण के वेश भूषा में आकर्षक भाव नृत्य देखने को मिला जिसमें यादव समाज की एक महिला गोपियों की वेशभूषा में नजर आई।
जन्माष्टमी पर्व में सिहावा नगरी पूरी तरह से भक्तिमय और आनंद मय हो गया जिसमें पारंपरिक राउत नाचा काफी मनमोहक रहा। क्षेत्र के लिफ आर्टिस्ट विकास शांडिल्य के द्वारा यादव समाज को पीपल की पत्ती पर राधा कृष्ण की आकृति बना कर भेट की जिसमें यादव समाज के द्वारा विकास शांडिल्य को सम्मानित कर गमछा मोमेंटो भेट किया यादव समाज द्वारा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर सिहावा क्षेत्र यादव समाज सभी पदाधिकारी व सभी यादवबंधु उपस्थित रहे जो कार्यक्रम बड़ा ही मनमोहक व देखने लायक था जो इस के संचालन डी.के.यादव द्वारा किया गया जो इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महासभा के अध्यक्ष गोवर्धन यादव उपाध्यक्ष जीवन यादव संगठन मंत्री डी.के .यादव कोषाध्यक्ष सदाराम यादव सचिव गेंदूलाल यादव संरक्षक सुना राम यादव जयाराम यादव अंकालु राम यादव श्रवण यादव महिला प्रकोष्ठअध्यक्ष देवकुंवर सचिव मीनाक्षी यादव पूर्वअध्यक्ष ख़ेमीन यादव सहित युवा प्रकोष्ठ से भानेद्र यादव देवचरण यादव कचरू राम यादव प्रमोद यादव देवा यादव माखन यादव उपस्थित रहे,
जन्माष्टमी पर्व के इस सफल आयोजन के लिए डीके यादव प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व यादव युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ ने समस्त क्षेत्र वासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी,


