सड़क दुघर्टना में घायल युवक की मां को सहयोग राशि दिया गया
पत्रकार उत्तम साहू
नगरी/ विगत दिनों सड़क दुघर्टना में घायल युवक ग्राम तुमडी बाहर निवासी राकेश मंडावी का रोड एक्सीडेंट हो गया था, जिसे मेचका थाने का प्रभारी राधे श्याम बंजारे सामाजिक कार्यकर्ता डीके यादव व ग्राम वासियों के सहयोग से प्राइवेट वाहन से नगरी हॉस्पिटल उपचार के लिए भेजा गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए धमतरी रिफर किया गया जिसका इलाज नंदा हॉस्पिटल धमतरी में चल रहा है, जो खतरे से बाहर है और स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है,
बता दें कि राकेश मंडावी की गरीबी परीस्थिति को देखते हुए, इलाज के लिए सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि आगे आए हैं। क्षेत्रीय की विधायक अंबिका मरकाम पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव सरपंच नरेश मांझी ज्योति सोम पूर्व सरपंच बिमला ध्रुव उप सरपंच रुपेश नाग पंच मेट मितानिन समाज सेवी सनी छाजेड़ शिक्षक,शासकीय कर्मचारी व्यापारी पत्रकार व रायपुर धमतरी बालोद बस्तर गरियाबंद जिला से जन सहयोग मिला है
इस जन सहयोग में डीके यादव श्रीधन सोम के प्रयासों से स्कैनर फोन पे नगद सहयोग राशि 39151रुपए प्राप्त हुआ है, इस सहयोग राशि को राकेश मंडावी के माता-पिता को राकेश के अच्छे इलाज के लिये सभी जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता ग्रामीण जनों ने उनके घर पहुंच कर राशि को भेंट की,
इस दौरान सिरधन सोम जनपद सदस्य जनपद पंचायत नगरी रूपेश नाग उपसरपंच डीके यादव सभापति कृषि राजस्व तथा वन समिति वार्ड पंच ग्राम पंचायत ठेंनहीं ,कन्हैयालाल नेताम तुमड़ी बाहर अश्वनी ध्रुव सुशील ध्रुव दुकालू राम ध्रुव बिसेन मांडवी सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

