बिजली बिल हाफ योजना बंद करने के विरोध में कांग्रेस का एक दिवसीय धरना एवं बिजली कार्यालय घेराव
उत्तम साहू धमतरी, दिनांक 07 अगस्त 2025
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन और जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के आव्हान पर आज बिजली न्याय अभियान के तहत धमतरी में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन एवं बिजली कार्यालय का घेराव किया गया। यह प्रदर्शन भाजपा सरकार द्वारा पूर्व भूपेश बघेल सरकार की जनहितैषी "बिजली बिल हाफ योजना" को बंद किए जाने के विरोध में किया गया।
कार्यक्रम में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। धरना स्थल पर भाजपा सरकार के जनविरोधी निर्णय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और जनता को हो रही परेशानी पर रोष प्रकट किया गया।
क्या थी भूपेश सरकार की 'बिजली बिल हाफ योजना'?
पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता को राहत देने के उद्देश्य से 'बिजली बिल हाफ योजना' (400 यूनिट तक मुफ्त बिजली) चलाई गई थी। इसके अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को पहले 400 यूनिट तक बिजली पर 50% तक की सब्सिडी दी जा रही थी, जिससे गरीब, मध्यमवर्गीय और निम्न आयवर्ग के लाखों परिवारों को बड़ी राहत मिली थी। यह योजना छत्तीसगढ़ के विकासशील ग्रामीण क्षेत्रों, किसानों और मजदूर वर्ग के लिए आर्थिक संबल बन गई थी।
भाजपा सरकार द्वारा योजना का बंद होना – जनविरोधी निर्णय
वर्तमान भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही इस जनहितैषी योजना को पूर्णतः बंद कर दिया, जिससे आम जनता पर भारी आर्थिक बोझ आ गया है। बिजली बिलों में आई बेतहाशा वृद्धि से आम आदमी त्रस्त है।
अब 400 यूनिट बिजली पर जो पहले शून्य या नाममात्र भुगतान होता था, उस पर अब हजारों रुपये के बिल आने लगे हैं।यह फैसला सीधे-सीधे गरीब विरोधी और जनविरोधी है, जिससे लाखों परिवारों की आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
धरना स्थल से विधायक अंबिका मरकाम का तीखा प्रहार करते हुए सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने अपने प्रभावशाली भाषण में कहा कि –
"हमारी सरकार ने जनता की जेब पर बोझ कम करने के लिए बिजली बिल हाफ योजना चलाई थी। परंतु भाजपा सरकार ने आते ही यह जनकल्याणकारी योजना बंद कर दी। यह सरकार केवल पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है। गरीब, किसान, आदिवासी और मजदूरों की किसी को चिंता नहीं है।"
उन्होंने कहा कि यह संघर्ष केवल एक योजना का नहीं, बल्कि जनता के हक और न्याय के लिए है। कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और पूरे प्रदेश में जनता के साथ मिलकर लड़ाई लड़ेगी।
विशेष उपस्थिति एवं एकता का प्रदर्शन
इस विरोध प्रदर्शन में विशेष रूप से विधायक ओंकार साहू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजय देवांगन, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, कांग्रेस नेता विपिन साहू, आनंद पवार, तारिणी चंद्राकर सहित कांग्रेस पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, NSUI, सेवादल के प्रतिनिधि भारी संख्या में उपस्थित रहे।
कांग्रेस का संकल्प"बिजली पर जनता का हक है, हम लड़ेंगे – जीतेंगे!"
धरना प्रदर्शन के अंत में जिला कांग्रेस कमेटी ने एक स्वर में यह घोषणा की कि – यदि भाजपा सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना को पुनः लागू नहीं किया, तो कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी और इसे जनता के आंदोलन में बदलेगी।

