हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छताः स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग

0

 

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छताः स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग

’सड़क से लेकर घरों तक लहराएगा तिरंगा, तीन चरणों में चलेगा तिरंगा कार्यक्रम ’

कलेक्टर श्री मिश्रा ने कार्यक्रम आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए



                         पत्रकार उत्तम साहू 

धमतरी, 07 अगस्त 2025/ देश के 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ सहित धमतरी जिले में उत्साह एवं जनभागीदारी के साथ ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम तीन चरणों में चलाया जाएगा, जिसमें नगर की सड़क से लेकर घर तक तिरंगे की धूम देखने को मिलेगी।

   यह आयोजन 02 अगस्त से शुरू हुआ 15 अगस्त 2025 तक तीन चरणों में संपन्न होगा, जिसमें राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, देशभक्ति की भावना, स्वच्छता और जल संरक्षण को प्रोत्साहित किया जाएगा।’

  यह कार्यक्रम ‘‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छताः स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’’ थीम पर केंद्रित होगा, जो नागरिक एकता और सामाजिक जागरूकता का संदेश देगा।

     ’कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी को नोडल अधिकारी, शहरी क्षेत्रों के लिए के लिए आयुक्त नगर निगम श्रीमती प्रिया गोयल और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोमा श्रीवास्तव (आईएएस) को नोडल अधिकारी बनाया है। श्रीमती श्रीवास्तव से सभी समन्वय कर कार्यक्रम से संबंधित आयोजन एवं योजनाओं की रुपरेखा तय कर आयोजित किए जाएँगे । ’

 ‘‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छताः कार्यक्रम के तीन चरण इस प्रकार हैंः

प्रथम चरण (2 से 8 अगस्त)ः

 . विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों की तिरंगा आर्ट से सजावट

 . रंगोली प्रतियोगिता, तिरंगा इतिहास पर प्रश्नोत्तरी

 . तिरंगा राखी निर्माण एवं तीन रंगों के धागों से बुनाई प्रदर्शन

 . पत्र लेखन प्रतियोगिता (तिरंगे के मूल्यों पर आधारित)

द्वितीय चरण (9 से 12 अगस्त)ः

 . तिरंगा मेला और तिरंगा कंसर्ट का आयोजन

 . देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम

 . बाइक, साइकिल और तिरंगा रैली

 . खिलाड़ियों, कलाकारों, जनप्रतिनिधियों की सहभागिता

 तृतीय चरण (13 से 15 अगस्त)ः

 . शासकीय भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, पुलों आदि पर ध्वजारोहण

 . रोशनी से सजावट, स्वच्छता एवं जल संरक्षण की गतिविधियाँ

सार्वजनिक सहभागिता को बनाया जाएगा अभूतपूर्वः

 . सभी शासकीय एवं निजी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, स्व-सहायता समूहों, सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों और उनके परिवारों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

 . ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों एवं जनप्रतिनिधियों को विशेष भूमिका सौंपी जाएगी।

 .स्थानीय स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित तिरंगे की बिक्री हेतु ग्राम पंचायतों, डाकघरों और उचित मूल्य की दुकानों को वितरण केंद्र बनाया जाएगा।

टोल नाकों, चेक पोस्टों एवं प्रमुख स्थलों पर पंपलेट्स, स्टीकर्स व प्रचार सामग्री का वितरण किया जाएगा।

डिजिटल माध्यम से प्रचार-प्रसारः

 राज्य सरकार की वेबसाइटों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय प्रचार 

       . सभी गतिविधियों को वेबसाइट www.harghartiranga.com से लिंक कर व्यापक प्रचार-प्रसार

स्थानीय भाषाओं में बैनर, पांपलेट, स्टैंडीज़ से प्रचार, संस्कृति विभाग द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि हर नागरिक इस अभियान से भावनात्मक रूप से जुड़ सके और ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम एक जन-आंदोलन का रूप ले सके।

आइए, हम सब मिलकर इस स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रप्रेम, स्वच्छता और सामाजिक एकता के उत्सव में बदलें।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !