भाई ने की बहन की हत्या,मोबाइल चलाने से मना करने पर गुस्से में कुल्हाड़ी से किए कई वार, आरोपी गिरफ्तार

0

 भाई ने की बहन की हत्या,मोबाइल चलाने से मना करने पर गुस्से में कुल्हाड़ी से किए कई वार, आरोपी गिरफ्तार




सरगुजा/ छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां मोबाइल चलाने से मना करने से नाराज भाई ने बहन को टांगी से मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला कुन्नी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम लिपिंगी का है.


जानकारी के मुताबिक, यह घटना 5 व 6 अगस्त की दरमियानी रात की है. बहन ने भाई को मोबाइल चलाने मना किया तो भाई ने बहन के गले और चेहरे पर टांगी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी. प्रार्थी स्मिथ माझावर ने कुन्नी पुलिस चौकी पहुंचकर 6 अगस्त को घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. प्रार्थी ने बताया कि मृतिका मुनेश्वरी अपने दोनों बच्चों के साथ खाना पीना खाकर जमीन पर सोई हुई थी और उसी कमरे में जयप्रकाश पिता बिंद्रा राम मझवार लगभग 12:30 बजे खाट पर मोबाइल चला रहा था.


मुनेश्वरी ने अपने भाई जयप्रकाश को मोबाइल चलाने से मना करते हुए मोबाइल छीन लिया. इसके बाद भाई बहन में लड़ाई झगड़ा हुआ. फिर मुनेश्वरी रात लगभग एक बजे सोने चली गई. इस दौरान जयप्रकाश गुस्से में आकर टांगी उठाकर अपनी बहन के गले और चेहरे में कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी. प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 103 (1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपी जयप्रकाश माझावर ने अपना जुर्म स्वीकार किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष पेश किया।



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !