जान से मारने की धमकी देकर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में गंभीर धारा 296,115(2), 351(2), 118(1) भा.न्या.सं. के तहत कड़ी कार्यवाही
उत्तम साहू 27 अगस्त 2025
धमतरी/ पुलिस ने मामूली विवाद को लेकर प्रार्थी पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर कैंची नुमा नुकीले वस्तु से हमला करने वाले आरोपी को तत्परता से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण: दिनाँक 24.08.2025 को रात्रि करीब 09:30 बजे प्रार्थी मोहम्मद सरफराज अपने मित्र ओम सतनामी निवासी साल्हेवार पारा धमतरी के साथ खाना खाकर खपरी तालाब की ओर जा रहा था। उसी दौरान आरोपी हर्ष उर्फ छोटू अंगारे पिता चन्द्रहास अंगारे उम्र 20 वर्ष निवासी शारदा चौक टिकरापारा धमतरी ने प्रार्थी को रोककर गाली-गलौज की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में रखी कैंचीनुमा नुकीली वस्तु से हमला कर दिया।
हमले में प्रार्थी के दाहिने हाथ की कलाई व पीठ में चोटें आईं। घटना की सूचना पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान गवाहों के कथन दर्ज किए गए एवं घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किया गया।
आरोपी हर्ष उर्फ छोटू अंगारे से सख्ती से पूछताछ पर उसने अपना अपराध स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त कैंची को बरामद कर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्रमांक 203/2025, धारा 296, 115(2), 351(2), 118(1) भा.न्या.सं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया।
◆ आरोपी का नाम-
हर्ष उर्फ छोटू अंगारे पिता चन्द्रहास अंगारे उम्र 20 वर्ष सा० शारदा चौक के पास टिकरापारा धमतरी,थाना सिटी कोतवाली, जिला धमतरी (छ.ग.)
◆ धमतरी पुलिस का संदेश
गुंडा-बदमाशों और समाज में भय का वातावरण बनाने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही लगातार की जाएगी।"
धमतरी पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या असामाजिक तत्वों की जानकारी तुरंत नज़दीकी थाने में दें। पुलिस हर समय जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है।