धमतरी पुलिस की नशे के विरुद्ध एक और बड़ी कार्यवाही 3.304 किलो ग्राम गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

 


धमतरी पुलिस की नशे के विरुद्ध एक और बड़ी कार्यवाही 3.304 किलो ग्राम गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

02 मोबाइल,02 मोटर सायकल समेत कुल 2,24,560 रूपये का माल जब्त. NDPS एक्ट की धारा 20(बी) के तहत भेजा जेल 



               उत्तम साहू 27 अगस्त 2025

धमतरी पुलिस द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना भखारा पुलिस ने एक और महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

मुखबिर से सूचना मिली कि मोहन ढाबा के पास गांजा की खरीदी-बिक्री की सौदेबाजी होने वाली है। सूचना पर थाना प्रभारी भखारा की टीम तत्काल मौके पर पहुँची और घेराबंदी कर दबिश दी।


 इस दौरान आरोपियों धर्मेंद्र कुमार सतनामी एवं तरुण कुमार साहू उर्फ लादेन को रंगे हाथों गांजा का लेन-देन करते गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उनके कब्जे से अवैध गांजा सहित अन्य सामान बरामद किया गया।

आरोपियों से 03.304 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा - अनुमानित कीमत 49,560/-रूपये बुलेट मोटरसायकल (CG-05 AL-6735) – कीमत 1,20,000/-रूपये एचएफ डीलक्स मोटरसायकल (CG-07 BY-0683)- कीमत 40,000/-रूपये 02 नग मोबाइल फोन – कीमत 15,000/-रूपये कुल जप्त माल की कीमत - 2,24,560/-रूपये

◆ पुलिस ने मौके से गांजा और अन्य सामग्री जब्त कर थाना भखारा में अपराध क्रमांक 90/25 धारा 20(ख) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

           धमतरी पुलिस का संदेश

जिले में नशे के कारोबार पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अवैध नशे के व्यापार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। धमतरी पुलिस का अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !