ब्रह्माकुमारी बहनों ने पेंशनरों को रक्षा सूत्र बांधकर दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दी
पत्रकार उत्तम साहू 8 अगस्त 2025
नगरी सिहावा/ सावन मास की पूर्णिमा के दिन मनाए जाने वाले पावन त्यौहार रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में पेंशनर्स समाज तहसील शाखा नगरी में ब्रह्माकुमारी बहनों ने पेंशनरों को राखी बांधी और उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं। ब्रह्माकुमारी बहनों ने आध्यात्मिक जीवन शैली अपनाकर अपने शेष जीवन को ईश्वर और सत्कार्यों में लगाकर जीवन को सार्थक बनाने की बात कही गई ।
उन्होंने पेंशनर्स समाज के सभी सदस्यों को अपने राजयोग केंद्र में आने और शिव योग के माध्यम से प्रभु कृपा प्राप्त कर जीवन को सफल और स्वस्थ बनाने की अपील की गई बहनों ने अपने सेवाकेंद्र से लाए गए मिष्ठान्न और लघु साहित्य का भी वितरण कर ईश्वरीय संदेश दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष श्री के एस श्रीमाली, वर्तमान संरक्षक श्री ए एल बनपेला, श्री के के एस परिहार, रमेश सार्वा, बी एस सुरेशा, एल एन दीक्षित, एस आर सिन्हा, के एल सिन्हा, पी आर चंद्रवंशी, जी सी साहू, जी एस वर्मा, सुश्री शकुन कश्यप, डी एस ध्रुव, एस के नाग, एस पी ग्वाले, आर एल साहू, आदि पेंशनर्स एवं ब्रह्माकुमारी बहनें उपस्थित रहे । उक्त जानकारी एस पी ग्वाले पत्रिका प्रभारी पेंशनर्स समाज नगरी ने दी ।

