चाकू गोदकर महिला की हत्या.फैली सनसनी..आरोपी बुर्जुग पुलिस की हिरासत में
मामला बड़ी करेली चौकी छेत्र के ग्राम हसदा का
उत्तम साहू
धमतरी/मगरलोड..एक बार फिर जिले में फिर से चाकू से हमला कर एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक करेली बड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम हसदा में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है।
बताया जा है कि पुष्पलता मारकंडे उम्र लगभग 26 वर्षीय महिला गांव में अकेली रहती थी, महिला का पति पिछले 1 साल से जेल में बंद है, घटना 23 अगस्त शनिवार की रात लगभग 8 बजे की है अचानक रात्रि में बुजुर्ग ने उसकी हत्या कर दी। इस घटना सनसनीखेज घटना के बाद गांव में सनसनी फ़ैल गई, इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही करेली चौकी प्रभारी सहित स्टाफ मौके पर पहुंचा और आरोपी जगन्नाथ को हिरासत में ले लिया है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस की जांच जारी है।