महिला एवं बाल विकास विभाग नगरी के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय महतारी मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन

 महिला एवं बाल विकास विभाग नगरी के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय महतारी मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन 


                    पत्रकार उत्तम साहू 

नगरी/ आज दिनांक 23/08/2025 को ग्राम पंचायत गट्टासिल्ली में छत्तीसगढ़ रजत जयंती के उपलक्ष्य में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा परियोजना स्तरीय महतारी मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया,

उक्त शिविर में बड़ी संख्या में शिशुवती महिला शामिल हुए,शिविर में रक्त जांच, बीपी, शुगर, सर्दी, खांसी, बुखार आदि का जांच कर दवाई वितरण किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता, गोदभराई, अन्नप्राशन, महतारी वंदन के हितग्राही द्वारा आदिवासी नृत्य कार्यक्रम किया गया।


 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेश गोटा (जनपद अध्यक्ष) श्री शिवकुमार परिहार (वरिष्ठ नागरिक) श्री संजय मरकाम (कुकरेल मण्डल अध्यक्ष) में. जावेद मेमन (उप सरपंच) श्री ननकूदास मानिकपुरी (युवा कार्यकर्ता) नटवर नेताम, राजकुमार यादव, सुदामा महिलागे , दिलीप नेताम, प्रदीप नेताम, बालीराम यादव, सुरेश कुमार ध्रुव ग्राम पंचायत सचिव गट्टासिल्ली एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे। स्वागत उद्बोधन श्रीमती चेमीन साहू, सुश्री हेमिन बंजारे द्वारा समस्त विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। आयोजन शिविर में बाल मेला, रेडी टू इट बयंजन प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती मेहतरीन कुर्रे, श्रीमती नर्मदा सोम, सुश्री हेमिन बंजारे, श्रीमती चेमीन साहू, श्रीमती अनीता साहू (B) , लता केसरी, निशा भोतेकर, श्रीमती पार्वती भंडारी स्थानीय कार्यकर्ता सहायिकाओं का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !