जिलाबदर निगरानी बदमाश हेमंत राजपूत उर्फ बिट्टू धमतरी में घुमते मिला.. पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तम साहू 20-08-2025
■ धमतरी पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार गुंडा-बदमाशों, निगरानीशुदा व्यक्तियों एवं असामाजिक तत्वों पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि
▪️ जिलाबदर निगरानी बदमाश नाम हेमंत राजपूत उर्फ बिट्टू पिता सातम सिंह राजपूत,उम्र 29 वर्ष,साकिन रामबाग धमतरी,थाना सिटी कोतवाली, जिला धमतरी (छ.ग.)
▪️बिना अनुमति के धमतरी जिले में प्रवेश कर गौशाला मैदान धमतरी में रहा है।
▪️सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर कार्यवाही की गई और आरोपी को मौके से ही हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी के पास धमतरी जिले में प्रवेश का कोई वैध दस्तावेज नहीं पाया गया।
▪️पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र.197/25 धारा 223 बीएनएस तथा 14,15 छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
▪️उल्लेखनीय है कि उक्त आरोपी को दिनांक 28-10-2024 को एसपी.धमतरी के अनुशंसा पर जिला दंडाधिकारी धमतरी द्वारा जिलाबदर किया गया था, बावजूद इसके आरोपी नियमों का उल्लंघन कर जिले में प्रवेश कर आपराधिक कृत्य कर रहा था।
▪️धमतरी पुलिस द्वारा गुंडा बदमाशों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाहियां आगे भी लगातार जारी रहेंगी ताकि जिले में शांति, कानून व्यवस्था एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।