एसडीम एवं तहसील कार्यालय में पेयजल की व्यवस्था और शौचालय की सफाई कराने की मांग.. कलेक्टर को दिया आवेदन

 एसडीम एवं तहसील कार्यालय में पेयजल की व्यवस्था और शौचालय की सफाई कराने की मांग.. कलेक्टर को दिया आवेदन 



                      पत्रकार उत्तम साहू 

धमतरी/ तहसील कार्यालय और एसडीएम कार्यालय में प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण जन अपने कार्य को लेकर कार्यालय पहुंचते हैं, लेकिन इनके लिए पेयजल की व्यवस्था करने के साथ ही शौचालय में पसरी गंदगी से कार्यालय में पहुंचे लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, विशेषकर गर्मी के मौसम में अत्यधिक परेशानी होती है, परिसर में बने शौचालयों में साफ सफाई का अभाव है जिसके कारण गंदगी और दुर्गंध से लोगों को असुविधा व स्वास्थ्य संबंधी खतरा बना रहता है, लोगों की इस समस्याओं को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता हरिशंकर मरकाम ए.आर.ठाकुर, शिवचरण नेताम, हुलार सिंह,ओंकार नेताम, के द्वारा कलेक्टर को आवेदन सौंप कर त्वरित कार्रवाई करने की मांग किया है ताकि जनता को राहत मिल सके।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !