ग्राम गुजरा में चाकूबाजी - पुलिस की त्वरित कार्यवाही, तीनों आरोपी गिरफ्तार
तीनों पर हत्या के प्रयास की धारा के तहत मुकदमा दर्ज- 24 घंटे के अंदर भेजा गया जेल
उत्तम साहू 11 अगस्त 2025
थाना भखारा पुलिस ने मामूली विवाद में चाकू से हमला कर तीन लोगों को घायल करने वाले दो आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
■ घटना का विवरण
दिनांक 10.08.2025 को ग्राम गुजरा निवासी प्रार्थी भूवन साहू पिता तीजू राम साहू उम्र 23 वर्ष ग्राम गुजरा के घर उनकी बच्ची का छठ्ठी कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम के दौरान लगभग शाम 7 बजे रामायण पाठ समाप्त हुआ। कुछ देर बाद सूचना मिली कि प्रार्थी के बड़े पापा भागीराम साहू, भाई बिरेन्द्र साहू और मिथलेश साहू पर गाँव के लड़कों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया है।
घटना की जानकारी लेने पर भागीराम साहू ने बताया कि घर के बाहर बैठे समय ग्राम गुजरा निवासी तोमेश्वर साहू उर्फ तरुण साहू, शेषनारायण साहू और एक अन्य युवक आपस में गाली-गलौज कर रहे थे। मना करने पर वे धमकी देते हुए चले गए। लगभग 8:30 बजे मिथलेश साहू ने फोन कर बताया कि तीनों युवक उसके साथ मारपीट कर रहे हैं।
जब भागीराम साहू और बिरेन्द्र साहू मौके पर पहुँचे, तो देखा कि मिथलेश के साथ लात-घूंसों से मारपीट हो रही है। बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और तोमेश्वर साहू ने अपने पास रखे चाकू से तीनों पर वार कर दिया।
घटना की रिपोर्ट पर थाना भखारा में अपराध क्रमांक 86/25, धारा 109, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।◆घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और प्रयुक्त चाकू व अन्य सामग्री जप्त की गई।
आरोपी तोमेश्वर साहू उर्फ तरुण साहू एवं शेषनारायण साहू को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
प्रकरण में शामिल एक विधि से संघर्षरत बालक का सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट तैयार कर किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण का नाम पता
(01) तोमेश्वर साहू उर्फ तरुण पिता भूपेन्द्र साहू, उम्र 18 वर्ष 4 माह, निवासी ग्राम गुजरा, (02) शेषनारायण साहू पिता देवेन्द्र कुमार साहू, उम्र 18 वर्ष 11 माह, निवासी ग्राम गुजरा,
(एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल)
भखारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही से गंभीर अपराध में संलिप्त आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में लाया गया।

