कांकेर..भगवान राम और हनुमान की मूर्ति से छेड़छाड़..पांच युवक गिरफ्तार,एक नाबालिग भी शामिल
कांकेर / तीन नशेड़ी युवकों द्वारा भगवान राम और हनुमान की मूर्ति से अभद्रता करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है। यह घटना नाथिया नवागांव के पास स्थित ईशान वन की बताई जा रही है, जहां 9 अगस्त को कोंडागांव जिले के तीन युवक नशे की हालत में पहुंचे और मूर्ति पर थप्पड़ मारने जैसी हरकत की। आरोपियों ने इस अभद्रता का वीडियो खुद बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की, जबकि आम लोगों ने भी इसे धार्मिक आस्था पर गंभीर चोट बताया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और कोंडागांव जिले से कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
हाल ही में कांकेर पुलिस ने नशेड़ियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी, लेकिन इसके बावजूद आरोपियों में कानून का खौफ नजर नहीं आया। फिलहाल सभी को कांकेर लाया जा रहा है और पुलिस जल्द पूरे मामले का विस्तृत खुलासा करने वाली है।

