ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत..
पूरा परिवार सदमे में..गांव में शोक की लहर
उत्तम साहू
मगरलोड/ मगरलोड क्षेत्र में एक फिर सड़क दुघर्टना सामने आई है ट्रैक्टर को ओवरटेक करते बाईक चालक की दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक 29 अगस्त को सुबह लगभग 8.15 बजे ग्राम हसदा निवासी युवक ताम्रज ध्रुव पिता चैतू राम ध्रुव ने तीजा में मायके गई अपनी पत्नी को लेने मोटरसाइकल से ससुराल जा रहा था। नवागांव हाईस्कूल के पास गिट्टी से भरी भरी ट्रैक्टर को ओवर टेक करते वक्त बाईक चालक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जिससे उसके सिर व पीठ में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चौकी बड़ी करेली स्टाफ पहुंचे, और शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

