नगर पंचायत की महिला पार्षदों ने अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व पार्षदों को बांधी राखी
पत्रकार उत्तम साहू
नगरी/ नगर पंचायत में भाई और बहन की प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर महिला पार्षदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष , उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों को राखी बांधकर उनके सुख-समृद्धि और दीर्घायु की कामना की।
समारोह के दौरान पूरे परिसर में भाईचारे, स्नेह और सौहार्द्र का वातावरण देखने को मिला। महिला पार्षदों ने पारंपरिक विधि से तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधा और मिठाई खिलाकर त्योहार की खुशियाँ साझा कीं।
इस मौके पर अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा उपाध्यक्ष विकास बोहरा सभापति शंकर देव पार्षद देवचरण ध्रुव राजा पवार ने सभी बहनों को उपहार स्वरूप साड़ी और मिठाई भेंट की और कहा, "रक्षाबंधन केवल भाई-बहन का पर्व नहीं, बल्कि समाज में समरसता और विश्वास का प्रतीक है। महिलाएं हमारी शक्ति हैं और उनके सम्मान व सुरक्षा के लिए हम सदैव प्रतिबद्ध हैं।"
रक्षाबंधन पर्व मनाने के दौरान पार्षद श्रीमती चेलेश्वरी साहू अंबिका ध्रुव विनीता कोठारी मिकी गुप्ता डगेश्वरी योगेश साहू ने एक स्वर में कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन का पर्व नहीं बल्कि समाज में आपसी प्रेम और सहयोग का प्रतीक है और आज हमारे जनप्रतिनिधि भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर हमने नगर में और तेज गति से विकास करने हेतु उनका हौसला बढ़ाया है और हमारे इस कार्यक्रम में कर्मचारियों व स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया है। रक्षाबंधन के इस विशेष आयोजन ने नगर में आपसी प्रेम और सहयोग की मिसाल कायम की है।

