हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत नगरी के प्रांगण में सफाई कार्य किया गया
उत्तम साहू
नगरी/ दिनांक 08 अगस्त 2025 को हर घर तिरंगा - हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत के नगरी प्रांगण में सफाई कार्य संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित बोरझा, विकास विस्तार अधिकारी श्री आर.एस. नेताम, एडीईओ श्री मिश्री गौर, कार्यक्रम अधिकारी श्री आयुष झा, तथा बीसी एसबीएम श्रीमती योगिता बाला कश्यप श्री मोहम्मद अजहर खान सहित समस्त कार्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यालय परिसर में सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया तथा लोगों को अपने-अपने घर एवं कार्यस्थल पर स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया।

