उत्तराखंड के चमोली के थराली में बादल फटने के बाद चारों तरफ तबाही का मंजर..सेना ने संभाला मोर्चा

 उत्तराखंड के चमोली के थराली में बादल फटने के बाद चारों तरफ तबाही का मंजर..सेना ने संभाला मोर्चा




उत्तराखंड के चमोली के थराली में बीती रात बादल फटने के बाद चारों तरफ तबाही का मंजर है। मकानों, दुकानं और सड़कों पर चारों तरफ मलबा ही मलबा नजर आ रहा है। बदल फटने के बाद अचानक बाढ़ आने से, मकानों, दुकानों और सड़कों को बेहद नुकसान पहुंचा है।


नुकसान की जो तस्वीरें सामने आई हैं वह परेशान करने वाली हैं।


 प्रशासन और एसडीआरफ की टीमें बादल फटने के बाद से राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। अब सेना ने भी इलाके में मोर्चा संभाल लिया है। सेन्यकर्मी रहात और बचाव कार्य में जुट गए हैं। भारती सेना ने थराली में तबाही की तस्वीरें साझा की हैं और जानकारी भी दी है।


 भारतीय सेना ने बताया कि 22-23 अगस्त की दरमियानी रात को चमोली जिले के थराली में बादल फटने की घटना हुई, जो रुद्रप्रयाग से लगभग 75 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, प्रभावित क्षेत्र में मकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है।


 सेना ने बताया कि बादल फटने के बाद एक नाबालिग लड़की के लापता होने की भी सूचना है। भारतीय सेना ने स्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। रुद्रप्रयाग से एक पैदल सेना बटालियन की टुकड़ी, जिसमें लगभग 50 जवान शामिल हैं, 23 अगस्त की सुबह रवाना की गई।


 सेना ने बताया कि इसके अलावा, जोशीमठ से एक मेडिकल टीम भी भेजी गई है और सर्च एंड रेस्क्यू (SAR) डॉग्स के साथ निगरानी ड्रोन भी मौके पर रवाना किए जा रहे हैं, ताकि लापता लोगों की तलाश और राहत कार्यों में मदद की जा सके। चमोली जिला प्रशासन ने सेना से सहायता के लिए लिखित अनुरोध भी भेजा है। फिलहाल थराली में राहत और बचाव कार्य जारी है।


 


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !