यातायात पुलिस द्वारा मगरलोड के मोंहदी विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न
नशा मुक्ति व यातायात सुरक्षा का दिया सशक्त संदेश
नशा से दूर रहने एवं यातायात नियमों का पालन करने छात्र-छात्राओं ने लिया संकल्प
उत्तम साहू 13 अगस्त 2025
धमतरी/मगरलोड - एसपी के निर्देश पर यातायात प्रभारी उनि. खेमराज साहू एवं यातायात स्टॉफ द्वारा आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, मोंहदी (मगरलोड) में नशा मुक्ति एवं यातायात सुरक्षा के संबंध में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा नियमों तथा हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। बच्चों को समझाया गया कि नशा न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह उनके भविष्य और परिवार के लिए भी गंभीर परिणाम ला सकता है।
यातायात नियमों के संदर्भ में, सड़क पर चलते समय सतर्कता, निर्धारित गति सीमा का पालन, मोबाइल का प्रयोग न करना, पैदल यात्री मार्ग का उपयोग, तथा ट्रैफिक सिग्नल के नियमों को मानने जैसी महत्वपूर्ण बातें साझा की गईं।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य श्री कुमेंद्र साहू, विद्यालय के शिक्षकगण, यातायात विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। बच्चों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की और यातायात नियमों व नशा मुक्ति से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका समाधान मौके पर किया गया।
धमतरी पुलिस ने इस अवसर पर विद्यार्थियों से यह संकल्प भी करवाया कि वे स्वयं नशा मुक्त रहेंगे और अपने परिवार व समाज में भी नशा मुक्ति एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाएँगे।
धमतरी पुलिस का संदेश - "सुरक्षित जीवन के लिए नशा त्यागें, यातायात नियम अपनाएँ"।


