शिक्षक राजकुमार शील को मिला आचार्य विनोबा 'पोस्ट ऑफ द मंथ' का ॲवार्ड
पत्रकार उत्तम साहू
नगरी.. जिला प्रशासन समग्र शिक्षा परियोजना कार्यालय जिला धमतरी के सहयोग से संचालित आचार्य विनोबा भावे शिक्षक सहायक कार्यक्रम अंतर्गत विकासखंड नगरी के 'पोस्ट ऑफ द मंथ' ॲवार्ड से शिक्षक राजकुमार शील शासकीय प्राथमिक शाला दलदली अ को विकासखंड स्त्रोत समन्वयक प्रकाश चंद्र साहू द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं विनोबा सहायक शिक्षक सामग्री टूल्स बैग प्रदान कर सम्मानित किया गया. शैक्षिक उन्नयन के लिए आचार्य विनोबा भावे शिक्षक कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है विनोबा ऐप शिक्षकों के लिए उपलब्ध कराया गया एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है. जिसमें शिक्षक विद्यालय गतिविधियों को एक दूसरे के साथ साझा करते हैं. शिक्षक द्वारा अब तक विनोबा ऐप में 51 शैक्षिक गतिविधियाँ एवं 18 टीचर्स स्टोरी अपलोड किया जा चुका है।

