तलवार लेकर राहगीरों को धमकाने वाले आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर,भेजा गया जेल
उत्तम साहू 18-08-2025
एसपी धमतरी के निर्देश पर जिले में लगातार सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस द्वारा सघन पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी कड़ी में चौकी बिरेझर थाना कुरूद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक युवक को लोहे के अवैध तलवार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
दिनांक 17.08.2025 को चौकी बिरेझर पुलिस पेट्रोलिंग पर ग्राम अंवरी की ओर रवाना थी, तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भैसबोड़ नहर नाली पुल के पास एक युवक हाथ में लोहे की तलवार लेकर आने-जाने वाले राहगीरों को डराते-धमकाते हुए घूम रहा है।
सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस दल मौके पर पहुँचा और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। युवक ने पूछताछ में अपना नाम खिलेश्वर उर्फ खिल्लु कंवर पिता तेज कुमार कंवर उम्र 21 वर्ष, निवासी भैसबोड़ चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी बताया।
आरोपी के पास से लोहे की नुकीली तलवार (कुल लंबाई 29.5 इंच) जब्त की गई। तलवार रखने के संबंध में आरोपी कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। आरोपी के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। बाद में आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।


