ग्राम विकास की नई दिशा : आदि कर्मयोगी अभियान की तैयारियों पर ग्राम पंचायत सचिवों की विशेष बैठक संपन्न
उत्तम साहू नगरी,धमतरी 21अगस्त 2025
धमतरी जिले में ग्राम विकास को नई रफ़्तार देने और विजन 2030 को साकार करने के उद्देश्य से आदि कर्मयोगी अभियान की तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं।
कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में नगरी में आज ग्राम पंचायत सचिवों की विशेष बैठक आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता परियोजना प्रशासक एवं सहायक आयुक्त ने की।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्राम विकास का जन-आंदोलन है।
बैठक में आदि सेवा केंद्रों की स्थापना, स्वयंसेवी कैडर (आदि साथी एवं आदि सहयोगी) के गठन तथा डिजिटल योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
अभियान की मुख्य विशेषताएँ
पहले चरण में चयनित ग्राम पंचायतों में आदि सेवा केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू।
आदि साथी और आदि सहयोगी का पैनल तैयार, शीघ्र ही ग्राम स्तर पर तैनाती होगी।
ग्राम पंचायत सचिवों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का कैलेंडर जारी; निकट भविष्य में ब्लॉक-स्तरीय कार्यशालाएँ होंगी।
योजनाओं का डिजिटल पंजीयन शुरू, साथ ही ग्राम-स्तरीय जागरूकता शिविरों की शुरुआत।
प्रत्येक ग्राम के लिए विजन 2030 डॉक्यूमेंट तैयार करने की प्रक्रिया आरंभ।
भविष्य की दिशा
अभियान का लक्ष्य है कि प्रत्येक ग्राम को सशक्त, आत्मनिर्भर और समग्र विकास की ओर अग्रसर किया जाए।
इसमें ग्राम पंचायत सचिवों, स्वयंसेवकों और स्थानीय समुदाय की भूमिका अहम होगी।
संपूर्ण योजना को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा, ताकि हर ग्रामीण को सूचना, सेवाएँ और योजनाएँ एक ही स्थान पर मिल सकें।




