शराब घोटाला..28 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी
रायपुर/ छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में बड़ा मोड़ आ गया है। रायपुर की विशेष अदालत ने मंगलवार को आबकारी विभाग के 28 अधिकारियों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया। यह कार्रवाई उस समय हुई, जब अदालत में पेशी के लिए बुलाए गए आरोपी अधिकारी अनुपस्थित रहे। घोटाले में कुल 29 अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें से एक की मृत्यु हो चुकी है। शेष 28 अधिकारियों को विशेष न्यायालय में पेश होना था, लेकिन एक भी अधिकारी हाजिर नहीं हुआ। इसके बाद कोर्ट ने सभी के खिलाफ वारंट जारी कर दिया।
हाईकोर्ट ने खारिज की थी अग्रिम जमानत याचिका गौरतलब है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने इस मामले में शामिल 28 आबकारी अधिकारियों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद से ही यह स्पष्ट हो गया था कि अब इन अधिकारियों की मुश्किलें और बढ़ेंगी। अदालत में गैरहाजिरी ने इन पर गिरफ्तारी की तलवार और तेज कर दी है। कौन-कौन हैं आरोपी अधिकारी? ईओडब्ल्यू की जांच में जो 28 अधिकारी आरोपित पाए गए, उनमें उपायुक्त, सहायक आयुक्त और जिला आबकारी अधिकारी शामिल हैं।
इनमें प्रमुख नाम हैं:जनार्दन कौरव (सहायक जिला आबकारी अधिकारी) अनिमेष नेताम (उपायुक्त आबकारी) विजय सेन शर्मा (उपायुक्त आबकारी) अरविंद कुमार पाटले (उपायुक्त आबकारी) प्रमोद कुमार नेताम (सहायक आयुक्त आबकारी) रामकृष्ण मिश्रा (सहायक आयुक्त आबकारी) मोहित कुमार जायसवाल (जिला आबकारी अधिकारी) नितू नोतानी ठाकुर (उपायुक्त आबकारी) नोहर सिंह ठाकुर (उपायुक्त आबकारी) सौरभ बख्शी (सहायक आयुक्त आबकारी) जे.आर. मंडावी, जी.एस. नुरुटी, ए.के. सिंह समेत कई सेवानिवृत्त अधिकारी भी शामि
ल हैं।