पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन
पत्रकार उत्तम साहू
नगरी / दिनांक 20 अगस्त 2025- बुधवार को कांग्रेस पार्टी के द्वारा राजीव गांधी गोद ग्राम,दुगली में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.राजीव गांधी की जयंती मनाई गई। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्व. राजीव गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर सिहावा विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम ने कहा कि देश के लोकप्रिय नेता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस और अक्षय ऊर्जा दिवस के तौर पर मनाई जाती है। राजीव गांधी ऐसे युवा प्रधानमंत्री थे जिन्होंने समाज के सभी वर्गों के भलाई के लिए काम करते हुए लोगों को अत्यधिक प्रभावित किया और भारत देश को एक नई दिशा दी। आइए हम सब मिलकर राजीव गांधी जी के सपनों को साकार करने का संकल्प लें।
उक्त अवसर पूर्व विधायक अशोक सोम, जिला उपाध्यक्ष भानेंद्र ठाकुर,भूषण साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी,श्री मति मीना बंजारे पूर्व जिला पंचायत सदस्य, नेता प्रतिपक्ष हरिश साहू,पार्षद नरेश पटेल, श्रीमती मिक्की गुप्ता, श्रीमती टुकेश्वरी जयंती, सचिन भंसाली , के.के परिहार, छोटू खान, श्री मति तामेस्वरी साहू तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहावा-नगरी के समस्त पदाधिकारीगण, विधायक, पूर्व विधायक,महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एन.एस.यू.आई., सेवा दल सहित सभी प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता, उपस्थित थे,