नगरी वन परिक्षेत्र में कुत्तों के हमले से दो हिरणों की मौत
उत्तम साहू 6 अगस्त 2025
नगरी/ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत काष्ठागार के आगे दो हिरण घायल अवस्था में मिला सूचना पर वन अमला ने घटनास्थल पहुंचे जहां एक हिरण मृत मिला वहीं दूसरा घायल अवस्था में था जिसे इलाज कराने परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया लेकिन थोड़ी देर बाद हिरण की मौत हो गई,
बताया जा रहा है कि आज सुबह लगभग 9.30 बजे हिरणों का झुंड वहां से गुजर रहा था तभी कुत्तों ने झुंड पर हमला कर दिया......... मृत हिरण के शव को अन्य वन्य जीव के लिए जंगल में छोड़ दिया गया है।

