बीती रात ‘तेंदुए ने किया गाय का शिकार.. दहशत में ग्रामीण
पाण्डुका/ वन परिक्षेत्र पांडुका के अंतर्गत ग्राम तौरेंगा के एक किसान के खेत में बीती रात एक गाय का तेंदुआ द्वारा शिकार कर पीछे के कुछ हिस्सा का खाकर खेत में छोड़ दिया है। कुछ दिनों पहले आसपास दो बच्चे के साथ घूम रही मादा तेंदुआ को देखा गया है। एसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चों की भूख मिटाने के लिए यह शिकार किया है। ग्राम के मौलीपारा मोहल्ले से लगभग आधा किलो मीटर दूर गाय का शिकार बीती रात हुआ है।
वही मोहल्ले वाले की माने तो जतमई मार्ग में लगभग 8 से 10 लावारिश गायों का झुंड बैठा हुआ था। और शिकार हुई गाय इन्हीं में से एक हैं,,सुबह जब किसान अपने खेत गया तो खेत में मरे पड़े मवेशी को देखकर ग्रामीणों को बुलाया फिर बिट गॉर्ड लोकेश श्रीवास को जानकारी दी गई मौके पर पहुंचकर शिनाख्त कराई गई तो यह मवेशी का कोई मालिक नहीं मिला जिस पर लावारिश मवेशी मानकर पंचनामा बनाया गया। ऐसे तो इस गांव के आसपास जंगली जानवरों की कमी नहीं है खासकर, तेंदुआ, भालू, हिरण, नीलगाय, लकड़बग्घा सहित शाकाहारी और मांसाहारी जंगली जानवरों की बहुतायत है।
.