कुरुद में PMFME योजना पर कार्यशाला का सफल आयोजन
पत्रकार उत्तम साहू
कुरुद/ प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) के अंतर्गत आज दिनांक 25 अगस्त 2025, दिन सोमवार को वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय, कुरुद में विभागीय अधिकारियों एवं इच्छुक हितग्राही किसानों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा एवं जिला व्यापार उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री प्रशांत चंद्राकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (SADO) श्री सी. आर. साहू, PMFME योजना से जिला संसाधन व्यक्ति (DRP) डॉ. संदीप मेश्राम, आत्मा टीम, उद्यानिकी विभाग एवं पशुपालन विभाग के अधिकारीगण सहित विकासखण्ड कुरुद के प्रगतिशील किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. संदीप मेश्राम ने PMFME योजना की जानकारी संक्षिप्त एवं सरल रूप में प्रस्तुत की। उन्होंने किसानों को जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र (DIC) से मिलने वाली पूरी सहायता, प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहयोग के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए नए अवसर उपलब्ध कराएगी।
विशेषज्ञों ने किसानों को योजना का लाभ उठाने की प्रक्रिया, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के उन्नयन एवं सरकारी अनुदान के प्रावधानों पर भी मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने गहन रुचि के साथ भाग लिया और योजना को कृषि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने वाली पहल बताया।


