महानदी के उद्गम स्थल गणेश घाट सिहावा में मनाया गया ऋषि पंचमी महोत्सव
उत्तम साहू
नगरी/ गुरुवार ऋषि पंचमी के पावन अवसर पर महानदी के उद्गम स्थल सिहावा में पारंपरिक श्रद्धा और धार्मिक उल्लास के साथ ऋषि पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस स्थल में माता महामाई विराजित है। जनश्रुति के मुताबिक यहां बरसो पहले एक बाबा का आगमन हुआ था जो लोगो को प्राचीन तन्त्र मन्त्र की विधाएं सिखाते थे। जिनका नाम कोई नही जानता था। उनकी लगन शीलता के कारण सिहावा की आराध्य देवी माता भुरसी मावली ने उन्हें गणेश घाट में विधा सीखाने के लिये स्थान प्रदान किया। बरसों तक उनके द्वारा तंत्र मंत्र की प्राचीन विद्या के साथ,जड़ी बूटियों की शिक्षा दी गई।लोगो ने उन्हें औघट बाबा के नाम से पुकारा।ऋषि पंचमी मनाने की यह परंपरा बरसो पुरानी है।
इस धार्मिक स्थल की महत्ता इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि सिहावा ऋषि-मुनियों और देवी-देवताओं की तपोभूमि माना जाता है। साथ ही, यह स्थान महानदी के उद्गम स्थल के रूप में भी लोगों की आस्था का केंद्र है, जिससे इसकी धार्मिक गरिमा और अधिक बढ़ जाती है। ऋषि पंचमी उन महान ऋषियों को याद करने का दिन है जिन्होंने समाज को धार्मिक, आध्यात्मिक और नैतिक मार्गदर्शन दिया। उनके उपदेश और वेद मंत्र आज भी लोगों को सही जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं। माना जाता है कि यह व्रत पवित्रता और आत्मशुद्धि का प्रतीक है।
गुरुवार को कार्यक्रम के शुरुआत में सिहावा गढ़ की देवी देवताओं, ऋषि मुनियों की परम्परानुसार परघोनी, स्वागत सम्मान किया गया।गुरु भाईयो ने क्रम वार होकर गुरु महाराज से आशीर्वाद लिया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गुरुभाई व आमन्त्रित जनो ने गुरु आश्रम में पूजा अर्चना कर औघट बाबा व अन्य देवी देवताओं को माथा टेका व प्राचीन ऋषि परम्परा का निर्वहन करते हुए दुर्लभ जड़ी बूटियों का सेवन किया।सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम ने भी अपनी उपस्थिति प्रदान की।उन्होंने ऋषि पंचमी की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही ऋषि मुनिओ ने दुर्लभ जड़ी बुटीओ की जानकारी प्रदान की है आधुनिक काल मे इसे सहेजने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में ऋषि पंचमी समिति के अध्यक्ष बलदेव निषाद, ग्राम पटेल राजेश यदु, पुजारी मानसिंह पटेल, प्रीतम पटेल,नेहरू पटेल,संजय सारथी,ज्ञान सागर पटेल,नारायण दास वैष्णव,रामाराव बघेल, हरचंद निषाद ,भरत निर्मलकर, राम सिंह पटेल,दीनदयाल गन्धर्व, ललित निर्मलकर, अमृत साहू,धनंजय साहू,नरेंद्र पटेल,अनिल पटेल,सुनील सिंहसार, रमधर पटेल,राजकुमार निषाद,महेंद्र पटेल,कृष्णा पटेल,कौशल साहू,कौशल पटेल,गोलू निषाद,छोटू पटेल,मन्नू निषाद,राकेश निर्मलकर ,कलम सिंह पवार,सचिन भंसालीनारद निषाद,गगन नाहटा,अंजोर निषाद,सुनील यादव,रवि भट्ट,हनी कश्यप,प्रवीण गुप्ता,सदानंद सिन्हा बल्लू सेन,शेलेन्द्र धेनुसेवक,रिंकू निषाद,केशव पटेल,ऋषभ यदु,पिंकी यदु,रमेश पटेल,लखन साहू,कोशिश निर्मलकर, जीतू यादव,रामगणेश यादव,महेंद्र पटेल सहित अनेक श्रद्धालु और ग्रामीण उपस्थित रहे।




