नगरी...नव पदस्थ थाना प्रभारी से व्यापारी संगठन ने किया सौजन्य मुलाक़ात..
पत्रकार उत्तम साहू 4 अगस्त 2025
नगरी/ नगर के व्यापारी संगठन के पदाधिकारीयों ने रविवार को नवपदस्थ थाना प्रभारी से सौजन्य मुलाक़ात कर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया, इस दौरान थाना प्रभारी ने व्यापारियों के साथ नगर की विभिन्न समस्याओं, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर बातचीत की। इंस्पेक्टर चक्रधर बाघ ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था, कानून व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें। दुकानों के आगे निर्धारित सीमा से अधिक सामान न रखें। बाजारों में जाम की स्थिति न बनने दें। रात के समय में दुकानों की सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने कहा पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा व सहयोग के लिए हैं। इस दौरान व्यापारी संघ के अध्यक्ष संतोष साहू ने कहा कि पुलिस प्रशासन को जब-जब सहयोग की जरूरत पड़ी है, व्यापारी संघ ने पुलिस प्रशासन को हमेशा सहयोग प्रदान किया है।
मुलाकात के दौरान थाना प्रभारी के साथ अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई , जिसमें समस्या के शीघ्र समाधान का विश्वास मिला है। उक्त अवसर पर सगठन के अध्यक्ष व संतोष ज्वेलर्स के संचालक संतोष साहू , उपाध्यक्ष डीकेश साहूजी, सचिव श्री नीटू सिन्हा जी, सहसचिव श्री खेमेन्द्र साहूजी, दीपक सेन जी, श्री हरीश सार्वा जी उपाध्यक्ष नगर व्यवस्था समिति नगरी उपस्थित थे।


