"आदि कर्मयोगी अभियान” अंतर्गत जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
पत्रकार उत्तम साहू
धमतरी/ जिले में आदि कर्मयोगी अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि शामिल हुए।
राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे मास्टर ट्रेनर्स ने लाइन विभागों को अभियान के उद्देश्यों, कार्ययोजना एवं क्रियान्वयन की प्रक्रिया पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया। इस दौरान ग्राम स्तर तक अभियान को पहुँचाने के लिए विभागवार जिम्मेदारियों का निर्धारण किया गया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि –
ग्रामों में “आदि सेवा केंद्र” स्थापित किए जाएंगे, जो एकल खिड़की समाधान केंद्र के रूप में कार्य करेंगे। इन केंद्रों के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर मिलेगा।
“आदि कर्मयोगी”, “आदि साथी” एवं “आदि सहयोगी” की भागीदारी से प्रत्येक ग्राम का विजन 2030 डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएगा, जिसमें ग्राम के समग्र विकास हेतु दीर्घकालिक योजनाएँ और रणनीतियाँ सम्मिलित होंगी।
अभियान के मुख्य लक्ष्य इस प्रकार निर्धारित किए गए –
1. शिक्षा का उन्नयन – गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं छात्रावास सुविधाओं का विस्तार।
2. स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण – प्रत्येक ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं तक सुगम पहुँच।
3. आजीविका संवर्धन – रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण एवं स्थानीय संसाधनों पर आधारित उद्यमिता को बढ़ावा।
4. आधारभूत संरचना विकास – सड़क, पेयजल, बिजली एवं डिजिटल कनेक्टिविटी का विस्तार।
5. सामाजिक सशक्तिकरण – महिलाओं, युवाओं एवं कमजोर वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करना।
जिला प्रशासन ने अभियान को जनभागीदारी आधारित एवं ग्रामीण विकास का सशक्त माध्यम बताते हुए सभी विभागों को इसे सफल बनाने हेतु समन्वयपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।




