कलेक्टर ने किया मॉडमसिल्ली बाँध और रुद्री बैराज का निरीक्षण

 


कलेक्टर ने किया मॉडमसिल्ली बाँध और रुद्री बैराज का निरीक्षण

पर्यटन सुविधाओं के विकास हेतु दिए आवश्यक निर्देश



                        पत्रकार उत्तम साहू 

धमतरी, 22 अगस्त 2025/ जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों को विकसित एवं पर्यटकों के लिए सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज मॉडमसिल्ली बाँध और रुद्री बैराज का औचक निरीक्षण किया।




निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मॉडमसिल्ली बाँध में संचालित सड़क एवं गार्डन निर्माण कार्यों का अवलोकन किया और इन्हें अक्टूबर माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाँध परिसर में स्थित मीटिंग प्वाइंट तथा गार्डन में लगे झूले एवं अन्य संरचनाओं को बेहतर बनाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।




इसी क्रम में कलेक्टर ने रुद्री बैराज का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को गार्डन की आवश्यक साफ-सफाई कर सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, गार्डन में आने वाले पर्यटकों की सुविधा हेतु पाथ वे वॉचिंग टॉवर एवं बोटिंग प्वाइंट हेतु स्थल चिह्नांकित कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर जल संसाधन विभाग क्रमांक 38 के कार्यपालन अभियंता श्री यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !