अवैध उत्खनन पर प्रभावी कार्रवाई, माउंटेन मशीन जप्त
उत्तम साहू
धमतरी 21 अगस्त 2025/- कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन पर प्रभावी कार्यवाही की गई। ग्राम बोरसी एवं दोनर से गुजरने वाले पुल के नीचे महानदी किनारे रैंप निर्माण में अवैध रूप से प्रयुक्त हो रही 1 चैन माउंटेन मशीन (टाटा हिटाची Ex 200) को कार्रवाई करते हुए जप्त कर लिया गया। उक्त मशीन को सुरक्षित अभिरक्षा हेतु कम्पोजिट बिल्डिंग धमतरी में रखा गया है।
यह कार्यवाही खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 तथा छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के प्रावधानों के तहत की गई है। खनिज अधिकारी के निर्देशन में विभाग द्वारा लगातार निरीक्षण एवं कार्रवाई की जा रही है, जिससे अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम हो रही है।
प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध उत्खनन में संलिप्त लोगों में हड़कंप मचा है और साथ ही यह संदेश गया है कि प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण एवं पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
खनिज विभाग ने आमजन से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध खनन की गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल विभाग को दें, ताकि समय रहते उचित कार्यवाही की जा सके। जिला प्रशासन का यह प्रयास पारदर्शी शासन एवं जनहितैषी दृष्टिकोण का परिचायक है।