कुत्तों के हमले से घायल बच्ची का विधायक अंबिका मरकाम ने ली सुध

0

 

कुत्तों के हमले से घायल बच्ची का विधायक अंबिका मरकाम ने ली सुध 

रायपुर अस्पताल में पहुंचकर पीड़िता से मिली..कहा इलाज में परिवार को हरसंभव सहयोग किया जाएगा 



                पत्रकार उत्तम साहू 

नगरी/ बोराई क्षेत्र के ग्राम मैंनपुर में 08 अगस्त 2025 को एक दर्दनाक घटना हुई, जब स्कूल से पढ़ाई कर घर लौट रही मासूम बच्ची अनन्या नेताम, पिता हरिशचंद नेताम पर कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में रायपुर स्थित एकता अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए रायपुर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित बच्ची अनन्या नेताम से मुलाकात की और उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने परिजनों से बातचीत की और चिकित्सकों से इलाज की पूरी स्थिति का जायजा लिया।




विधायक अंबिका मरकाम ने धमतरी जिले के अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि बच्ची के इलाज में किसी प्रकार की कमी न हो और हरसंभव सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने जनजातीय विभाग से भी समन्वय कर विशेष सहायता उपलब्ध कराने की बात कही।

साथ ही उन्होंने प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या को गंभीरता से लेते हुए त्वरित नियंत्रण के उपाय किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।


विधायक अंबिका मरकाम की इस त्वरित पहल और सक्रियता से क्षेत्र की जनता में यह विश्वास और मजबूत हुआ है कि जनप्रतिनिधि उनके हर सुख-दुख में साथ खड़े हैं।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !