नगरी..राजबाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर से शहीद स्मारक तक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन..
पत्रकार उत्तम साहू 12 अगस्त 2025
नगरी सिहावा/ स्वतंत्रता दिवस की 79 वीं वर्षगांठ के अवसर पर नगर पंचायत नगरी में विधानसभा सिहावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों,शासकीय तथा अशासकीय कर्मचारियों , पेंशनर्स समाज एवं नगर के विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा राजबाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर से निकाली गई जो नगर भ्रमण करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी के पास शहीद स्मारक तक जाकर खत्म हुई । शहीद स्मारक में सभी लोगों से शपथ ग्रहण कराया गया।
तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में देश प्रेम तथा देश भक्ति की भावना का संचार करना और देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को याद करना है। इस अवसर पर पेंशनर्स समाज तहसील शाखा नगरी के संरक्षक ए.एल बनपेला, सचिव पी आर चंद्रवंशी, अंकेक्षक डी एस ध्रुव, सदस्य जगदीश साहू, मुदित श्रीवास्तव,जी सी साहू, श्रीमती अलका गजपाल एवं सुश्री शकुन कश्यप आदि पेंशनर्स उपस्थित रहे और उन्होंने अपनी देश भक्ति की भावना का परिचय दिया ।


