मसानडबरा में प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण एवं जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित
समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाएं पहुँचाने प्रतिबद्ध..अरुण सार्वा
उत्तम साहू
नगरी/ दिनांक 27.8.2025/ ग्राम पंचायत सांकरा के आश्रित ग्राम मसानडबरा में अति पिछड़ी जनजाति कमार समुदाय के लिए जनमन योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सांकरा के सरपंच नागेंद्र बोरझा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण एवं सरकारी योजनाओं के लाभ के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही कमार जनजाति के लोगों की रहन-सहन, जीवनशैली एवं मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि जनजातिय परिवारों को मुख्यधारा में लाकर समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके।
कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश भी दिया गया कि शासन की योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और इस दिशा में निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।

