सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, ट्रक से टकराई बाइक,त्यौहार की खुशियां मातम में बदली

 सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, ट्रक से टकराई बाइक,त्यौहार की खुशियां मातम में बदली




नवापारा राजिम / बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों दोस्त अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रात के अंधेरे में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के पिछले हिस्से से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार, नवागांव (ल) निवासी डेमन साहू (40 वर्ष) और जितेंद्र ध्रुव (40 वर्ष) दोनों दोस्त हैं। दोनों के घर अगल-बगल में हैं। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त शनिवार को किसी काम से दूसरे गांव गए थे। रात में वे घर लौट रहे थे। इसी दौरान नवागांव-नवा रायपुर मार्ग पर नवागांव से 1 किमी दूर रात करीब 9.15 बजे यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, माजदा वाहन लोहे की छड़ों से भरा हुआ था। ट्रक अंधेरे में सड़क किनारे खड़ा था। अंधेरा और तेज रफ्तार होने के कारण बाइक चालक ट्रक को देख नहीं पाया और सीधे उसके पिछले हिस्से से टकरा गया।


घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दोनों युवकों को नवापारा सीएचसी लेकर आई, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी भेज दिया। आज सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा।

इधर, इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों ही परिवार में कमाने वाले थे। उनकी मौत से दोनों के घरों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।




#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !