करेंट लगा कर पति की हत्या आरोपी पत्नी गिरफ्तार
बलरामपुर/ कोतवाली पुलिस को कंट्रोल रूम के जरिये सूचना मिली कि अधौरा गांव में पति पत्नी घर के अंदर विवाद हो रहा है. पुलिस पेट्रोलिंग टीम अधौरा गांव पहुंची. मकान अंदर से बंद था. अंदर से पति मनोज गुप्ता के चिल्लाने की आवाज आ रही थी. लेकिन कुछ देर बाद पति की आवाज अचानक बंद हो गई. पुलिस ने पहले काफी देर तक घर का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन अंदर से दरवाजा नहीं खोलने पर उसे तोड़ने की कोशिश की. इसती दौरान पत्नी पार्वती गुप्ता ने दरवाजा खोला और तुरंत बेहोश हो गई. पुलिस जब घर के अंदर प्रवेश की तो घर के अंदर मनोज गुप्ता जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था मनोज गुप्ता के दोनों हाथ और पैर बंधे हुए थे. पुलिस ने तत्काल मनोज गुप्ता और पार्वती गुप्ता को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने मनोज गुप्ता को मृत घोषित कर दिया.
इस मामले में धारा 194 बीएनएसएस और धारा 103 (1) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू किया गया. जांच में खुलासा हुआ कि मृतक मनोज गुप्ता ने पत्नी पार्वती गुप्ता के होते हुए दूसरी शादी की और उसे बलरामपुर में किराए के मकान में रखा. जिससे आए दिन पति पत्नी के बीच विवाद होते रहता था. पार्वती गुप्ता ने अपने पति मनोज गुप्ता के खिलाफ बलरामपुर थाना में मारपीट और प्रताड़ना के संबंध में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. इसके अलावा महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज करवाया गया था।

